Emotions Simplified #02
वो कहते है ना हमे सफ़ल होकर खुशी नहीं मिलती बल्कि खुश होकर सफलता मिलती है। अब आप पूछेंगे वो कैसे ?
देखो ना जब हम सब छोटे बच्चे होते हैं हमारे माता-पिता और हमारी नज़र मे आने वाला हर इंसान हमे यही सिखाता है के बेटा अच्छे से मन लगाकर पढाई-लिखाई करोगे तो जीवन मे बहुत सफ़ल इंसान बनोगे क्यूंकि पढाई कर के ही जीवन मे सफलता हासिल की जा सकती है। मुझे नहीं लगता के इस बारे मे मुझे कोई सफाई देने की जरुरत है, है क्या?
हम सभी अच्छे से जानते है और समझते हैं कि जीवन में सफ़ल होने के लिये हमे पढाई-लिखाई मे माहिर होना जरूरी नहीं है। आज के इस दौर में इन्सान अपनी काबिलियत से इस दुनिया की हर वोह चीज़ हासिल कर सकता है जो वह हासिल करना चाहता है।
हम दुनिया की कही बातों को इतना गम्भीरता से ले लेते हैं की हम यह सोचना ही भूल जाते हैं कि अखिर हम चाहते क्या हैं। हमे लगने लगता है की सफलता पाकर हम दुनिया की सारी खुशियाँ हमारी झोली में समेट लेंगें, क्या सच में ऐसा होता है क्या ? भविष्य में मिलने वाली उस खुशी के लिये हम आज को जीना ही भूल जाते हैं ।
हमे सफलता जरुर मिलेगी अगर हम खुद से ये सबाल करें की आखिर हम चाहते क्या है इस ज़िंदगी से। जिस दिन इस सबाल का जबाब मिल गया आधी परेशानी तो उसी वक्त खत्म हो जायेगी। एकबार सुकून में खुद से कुछ देर मुलाकत तो कीजिये यकीन मानिये बहुत अच्छा लगेगा।
English Translation-
We often say that we do not get happiness by being successful, but we get success by being happy.Now you will ask how?
See, when we are all small children, our parents and every person who comes to our eyes teaches us that if you do good studies you will become a very successful person in life. Because success in life Can be achieved only by study.I don't think I need to explain anything about this, is it?
We all know well and understand that in order to be successful in life, we do not have to be expert in education. In this era of today, man can achieve everything he wants to achieve in this world with his ability.
We take the words of the world so seriously that we even forget to think, what we actually want all the time. We feel that by getting success, we will cover all the happiness of the world in our bag, does it really happen? We forget to live today for that happiness to be found in the future.
We will surely get success if we ask ourselves a question that what we actually want from this life. The day you will got the answer of this question, half the problem would be over. Once in peace, meet yourself for some time, believe me it will feel good.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें