Emotions Simplified #02
वो कहते है ना हमे सफ़ल होकर खुशी नहीं मिलती बल्कि खुश होकर सफलता मिलती है। अब आप पूछेंगे वो कैसे ? देखो ना जब हम सब छोटे बच्चे होते हैं हमारे माता-पिता और हमारी नज़र मे आने वाला हर इंसान हमे यही सिखाता है के बेटा अच्छे से मन लगाकर पढाई-लिखाई करोगे तो जीवन मे बहुत सफ़ल इंसान बनोगे क्यूंकि पढाई कर के ही जीवन मे सफलता हासिल की जा सकती है। मुझे नहीं लगता के इस बारे मे मुझे कोई सफाई देने की जरुरत है, है क्या? हम सभी अच्छे से जानते है और समझते हैं कि जीवन में सफ़ल होने के लिये हमे पढाई-लिखाई मे माहिर होना जरूरी नहीं है। आज के इस दौर में इन्सान अपनी काबिलियत से इस दुनिया की हर वोह चीज़ हासिल कर सकता है जो वह हासिल करना चाहता है। हम दुनिया की कही बातों को इतना गम्भीरता से ले लेते हैं की हम यह सोचना ही भूल जाते हैं कि अखिर हम चाहते क्या हैं। हमे लगने लगता है की सफलता पाकर हम दुनिया की सारी खुशियाँ हमारी झोली में समेट लेंगें, क्या सच में ऐसा होता है क्या ? भविष्य में मिलने वाली उस खुशी के लिये हम आज को जीना ही भूल जाते हैं । हमे सफलता जरुर मिलेगी अगर हम खुद से ये सबाल करें की आखिर