संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Emotions Simplified #02

चित्र
वो कहते है ना हमे सफ़ल होकर खुशी नहीं मिलती बल्कि खुश होकर सफलता मिलती है। अब आप पूछेंगे वो कैसे ?  देखो ना जब हम सब छोटे बच्चे होते हैं हमारे माता-पिता और  हमारी नज़र मे आने वाला हर इंसान हमे यही सिखाता है के बेटा अच्छे से मन लगाकर  पढाई-लिखाई करोगे तो जीवन मे बहुत सफ़ल इंसान बनोगे क्यूंकि पढाई कर के ही जीवन मे सफलता हासिल की जा सकती है। मुझे नहीं लगता के इस बारे मे मुझे कोई सफाई देने की जरुरत है, है क्या?  हम सभी अच्छे से जानते है और समझते हैं कि जीवन में सफ़ल होने के लिये हमे पढाई-लिखाई मे माहिर होना जरूरी नहीं है। आज के इस दौर में इन्सान अपनी काबिलियत से इस  दुनिया की हर वोह चीज़ हासिल कर सकता है जो वह हासिल करना चाहता है।  हम दुनिया की कही बातों को इतना गम्भीरता से ले लेते हैं की हम यह सोचना ही भूल जाते हैं कि अखिर हम  चाहते क्या हैं। हमे लगने लगता है की सफलता पाकर हम दुनिया की सारी खुशियाँ हमारी झोली में समेट लेंगें, क्या सच में ऐसा होता है क्या ? भविष्य में मिलने वाली उस खुशी के लिये हम आज को जीना ही भूल जाते हैं ।  हमे सफलता जर...

Emotions Simplified #01

चित्र
आज से में एक नए सफर की शुरुआत कर रही हूं। यकीनन आपका यही सबाल होगा के कैसा सफर? बताती हूं, ये सफर है खुद मे खुद की तलाश का।  बस खुद को समझना चाहती हूं। मन मे ना जाने कितने ही सबाल है या कहूँ ना जाने कितने ही ऐसे ज़ज्बात हैं जिनको समझ पाना मुश्किल हो रहा है । बस इसलिये इस सफर की शुरुआत कर रही हूं इस उम्मीद के साथ के शायद आपको भी अपने सबालों के जबाब मिल जायें ।  अगर आपके भी मन मे ऐसे कुछ सबाल है जिनका जबाब आपके पास नहीं है तो चलिये एक साथ सफ़र तय करते हैं। जबाब ना भी मिले तो भी यकीनन बहुत कुछ ऐसा मिलेगा जिसकी अभी हम कल्पना भी नहीं कर सकते । उम्मीद करते है हम सफ़ल हों। English Translation-   I am starting a new journey from today. Surely you will ask , which  journey? I'll tell you, this journey is in search of myself. I just want to understand myself. I do not know how many questions are there in my mind or i would say there are lots of feelings or emotions are there in my heart those are difficult to understand.  I am just starting this journey with the ...